पीलिया जिसे इंग्लिश में Jaundice कहा जाता है. ये हमारे लीवर से संबंधित एक रोग है, जो हमारे गलत खान-पान और दिनचर्या के कारण शरीर में गंदगी जमा होने के कारण होता है. ये एक आम बीमारी है, जो अक्सर लोगो को होता रहता है. ये बीमारी है तो छोटा, पर अगर ये गंभीर रूप ले ले, तो बड़ी समस्या हो सकती है. ये बीमारी हमारे खान-पान और दिनचर्या पर निर्भर करता है, इसीलिए इसका सबसे अच्छा और सही इलाज घरेलु उपचार ही है. और घरेलु उपचार से आप इसका इलाज आसानी से कर सकते है. इसीलिए आज हम पीलिया के लक्षण, कारण, इलाज और इससे बचने के उपायों के बारे में जानेंगे.
क्या है पीलिया?
इसके अलावा आँतों में पित्त न पहुँचने के कारण भोजन ठीक से नहीं पचता, जिससे वो पेट में ही सड़ने लगता है और शरीर में गंदगी जमा होने लगती है. जिसके चलते हमारी पाचन क्रिया कमजोर हो जाती है और हम बीमार हो जाते है.
पीलिया के लक्षण
- आंखो और त्वचा का पीला होना
- जीभ और मूत्र का रंग पीला होना
- सिर दर्द और बुखार होना
- मतली और उल्टी आना
- भोजन न पचना
- खुजली होना
- थकावट होना
ये कुछ आम लक्षण है, पीलिया को पहचानने के लिए. इन लक्षणों से आप आसानी से पीलिया को पहचान सकते है.
पीलिया का घरेलू इलाज
मूली: मुली पीलिया का सबसे अच्छा इलाज है. क्यों की मुली शरीर में मौजूद बिलीरुबिन को बाहर निकालने में मदद करता है. तो इसके लिए आप रोज २ से ३ ग्लास मुली का रस पियें. और इसके साथ साथ रोज मुली के पत्तों का सलाद भी खाएं. क्यू की मुली के पत्ते भी बिलीरुबिन को बाहर निकालने में मदद करते है. इसीलिए पीलिया में मुली का सेवन जादा करना चाहिए.
टमाटर: टमाटर भी पीलिया के लिए अच्छा इलाज है, क्यों की इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता है. तो इसके लिए आप रोज टमाटर का रस पियें. और कच्चा टमाटर भी खाएं.
नींबू: नींबू पानी पिने से पेट साफ़ होता है. और शरीर के विषैले तत्व बाहर निकल जाते है. इसीलिए पीलिया के मरीज को रोज सुबह खाली पेट एक ग्लास पानी में नींबू निचोड़कर पीना चाहिए.
नीम: नीम भी हमारे शरीर में मौजूद विषैले तत्वों को नष्ट कर देता है. और नीम हमें बिमारियों से भी बचाता है. तो इसके लिए आप नीम के पत्तों का रस पियें. और अगर ये जादा कड़वा लगे तो इसमें शहद मिलाकर भी पी सकते है.
गन्ना: गन्ने का रस पिने से भी पीलिया से राहत मिलता है. इसीलिए पीलिया के मरीज को रोज गन्ने का रस पीना चाहिए.
तो ये कुछ खाद्य पदार्थ है, जिसका सेवन करके पीलिया से छुटकारा पाया जा सकता है. आपको बता दें की इन पदार्थों का सेवन जितना जादा करेंगे उतना जादा फायदा होगा. और इन सभी पदार्थों का सेवन आप कर सकते है. अपने खान पान में सुधार कर आप पीलिया से छुटकारा पा सकते है. और इस बीमारी से बचे रहने के लिए आप इन पदार्थों का सेवन रोज करें और व्यायाम भी करें. इससे ये बीमारी कभी नहीं होगी.
0 टिप्पणियाँ