आप सब तो ये जानते ही होंगे की तांबे के बर्तन में पानी पिने या खाना खाने से हमारा सेहत दुरुस्त रहता है. पर इसके कुछ नुकसान भी है. तांबे के बर्तन में ८ घंटे तक रखा हुआ पानी पिने से हमारे शरीर के तिन दोष वात, कफ, पित्त ये तीनो कंट्रोल में रहते है. इसीलिए पुराने समय के लोग अधिकतर तांबे के बर्तन में ही पानी रखते और पीते थे. और हमें भी ऐसा ही करना चाहिए. पर रुकिए, अगर आप ऐसा करने की सोच रहे है तो आपको कुछ बातों को ध्यान में रखनी होगी. ऐसे कुछ पदार्थ होते है, जिसे तांबे के बर्तन में रखने से वो जहरीले हो जाते है और आपको नुकसान पहुंचा सकते है. चलिए अब बताता हु की वो कौनसे पदार्थ है.
खट्टे पदार्थ जैसे की अचार, नींबू का रस, दही, खट्टे फल, दूध आदि जैसी चीजे आपको तांबे के बर्तन में भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए. पर हाँ आप तांबे के बर्तन में इन चीजो को खा या पी सकते है. पर इन्हें जादा समय तक नहीं रखना चाहिए. क्यू की ये खट्टे पदार्थ तांबा के साथ मिलकर एक जहरीला पदार्थ बनाते है जिसे खाने से आपको फ़ूड पोइज़निंग, पेट दर्द, उलटी आदि जैसे समस्या होने लगेगी. और ये आपको रिएक्शन भी कर सकते है जिससे कोई पेट की बीमारी भी हो सकती है.
आपको तो पता ही होगा की नींबू का एक बूंद तांबे के ऊपर डालने से एक केमिकल रिएक्शन होता है और तांबे का रंग बदल जाता है. तो ये जो केमिकल रिएक्शन होता है वो हमारे लिए बहुत ही हानिकारक होता है. इसीलिए हमें तांबे के बर्तन में कभी भी खट्टे पदार्थो को जादा देर के लिए नहीं रखना चाहिए.
पर दोस्तों आप तांबे के बर्तन में पानी रख कर पी सकते है. और इससे हमें बहुत फायदा भी होता है. इसके लिए आप एक तांबा का मटका या बर्तन ले लीजिये और उसमे पानी भर कर रख लीजिये. फिर जब भी आपको प्यास लगे उस बर्तन से पानी निकाल कर पी लीजिये. इससे आपको बहुत लाभ मिलेगा.
तो दोस्तों उम्मीद करता हु की आपको सब समझ में आ गया होगा की तांबे के बर्तन में क्या रखना चाहए और क्या नहीं. तो अब आप भी तांबे के बर्तन का उपयोग कर सकते है.
0 टिप्पणियाँ