हमारे आखों के लिए 'विटामिन सी' फायदेमंद होता है। इसलिए हमे विटामिन सी युक्त आहार का सेवन करना चाहिए| जैसे की आंवला, नींबू और हरी सब्जियां आदि जैसे। हमारे नाजुक आँखों के लिए एंटीऑक्सीडेंट जैसे विटामिन सी, ल्यूटिन मे विटामिन ई और जिंक काफी फायदेमंद माना जाता है| हमे पालक, ब्रोकली, टमाटर, मूंग की सलाद आदि का सेवन करना चाहिए| ये आँखों के लिए फायदेमंद साबित होता है|
आज के समय मे हरी सब्जियां और पत्तेदार सब्जियां भी पर्याप्त मात्रा मे खाना बहुत जरूरी है। पत्तेदार सब्जी जैसे पत्तागोभी, पालक, मेथी इत्यादि मे एंटी एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा मे होता है, जो आँखों के लिए फायदेमंद होते है|
गाजर का सेवन: हम सभी को पता है, कि गाजर कितना फायदेमंद होता है। और गाजर का हलवा भी कितना स्वादिष्ट होता है। पर गाजर का सेवन जरूर करे, क्योंकि गाजर मे बीटा केरोटिन मौजूद होता है। जो प्रो विटामिन - ए की तरह काम करके आँखों को स्वस्थ रखने मे मददगार साबित होता है। गाजर हमारे आँखों की रोशनी को बनाए रखता है|अखरोट: अखरोट मे उपस्थित विटामिन ई और फेटी ऐसिडस हमारे आँखों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। और अखरोट मे कैल्शियम, मेग्नीशयम, फाइबर और विटामिन बी पर्याप्त मात्रा मे होता है| आप इसका सेवन नियमित रूप से करें, जिससे शरीर मे हीमोग्लोबिन की कमी नहीं होगी और हमारे आँखों की रोशनी भी बनी रहेगी|
0 टिप्पणियाँ