6/recent/ticker-posts

घर पर ही तैयार करे बियर्ड आयल, पाए काली घनी और रौबदार दाढ़ी


आजकल के समय में पुरुषो में दाढ़ी बढ़ाने का ट्रेंड चल रहा है. हर पुरुष चाहता है की उसकी दाढ़ी काली, घनी और रौबदार हो. एक समय था जब लडको में क्लीन शेव और चोकलेट बॉय का लुक बहुत फेमस था. और उस समय लड़कियाँ भी इस तरह के लुक को बहुत ज्यादा पसंद करती थी. लेकिन आज के समय में लड़कियाँ घनी, काली और रौबदार दाढ़ी वाले मर्दों को ही ज्यादा पसंद करती है. कुछ लड़के होते है जिन्हें पूरी तरह से दाढ़ी नहीं आती, उनके चेहरे का दाढ़ी वाला कुछ हिस्सा खाली रह जाता है. जिसके कारण लड़कों का चेहरा खुबसूरत नहीं बन पाता. ऐसा बिलकुल भी नहीं है की सभी लड़कों की दाढ़ी अच्छी तरह से बढे और सब लड़के खुबसूरत दिखे. कुछ लड़के बियर्ड आयल की सहायता से अपनी दाढ़ी बढ़ा लेते है. लेकिन यह काफी खर्चीला होता है. आज हम आपको घर पर ही बियर्ड आयल बनांने का तरीका बतायेगे. इससे होगा ये की आप घर पर ही नेचुरल तरीके से आयल बना पायेंगे. और इस तेल का आपके चेहरे पर कोई भी साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होगा.


आपको बता दें की जिस तरह लड़कियां अपने बालो को घना और लंबा बनाने के लिये मेहनत करती है. ठीक उसी तरह आपको भी अपने दाढ़ी को घना बनाने के लिए मेहनत करना होगा. जैसे की दाढ़ी को शेम्पू करना होगा, कंघी करनी होगी और समय – समय पर तेल भी लगाना होगा. यह तो हो गई देखभाल की बातें. अब हम आपको बियर्ड आयल कैसे बनाते है इसके बारे में बतायेंगे.

सामग्री:

  • एक शीशे की बोतल
  • तेल (बादाम या नारियल का तेल)
  • एसेंशियल ऑइल



एक शीशे की बोतल: बोतल उतनी ही बड़ी ले जितनी आपको तेल बनानी हो. बोतल सिर्फ शीशे की ही होनी चाहिए, क्योकि शीशे के बोतल में रखी चीजे जल्दी ख़राब नहीं होती है. इसे आप लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते है.


तेल: बोतल मिलने के बाद आप इसमें नारियल तेल, बादाम तेल, जोजोबा ऑइल, आंवला तेल, एलो वेरा तेल या ब्राह्मी तेल इनमें से किसी भी तेल को अपने आवश्यकता के अनुसार शीशे के बोतल में भर दे. मै आपको सलाह दूंगा की आप पहली बार कम ही तेल बनाए जितना आपको जरुरत हो. इससे तेल नुक्सान नहीं होगा.


एसेंशियल ऑइल: एसेंशियल ऑइल सुनने के बाद आपको ज्यादा सोचने या घबराने की जरुरत नहीं है. यह आपको मार्केट में किसी भी किराने या मेडिकल स्टोर पे मिल जाएगा. आप अपने इच्छानुसार किसी भी सुगंध वाला एसेंशियल ऑइल ले सकते है. सारे  एसेंशियल ऑइल बालो के लिये अच्छे होते है.

विधि:


इसके लिए सबसे पहले तो आपको एक शीशे की बोतल में आवश्यकतानुसार तेल भर लेना है. फिर उसमें थोडा सा एसेंशियल ऑइल डाल देना है. यानि की ८०% साधारण तेल तो २०% एसेंशियल ऑइल. उसके बाद में बोतल के ढक्कन को बंद करके अच्छी तरह हिला के मिला लें. ताकि दोनों तेल अच्छे से मिल जाए.


अब बियर्ड आयल तैयार हो गया. इस बियर्ड आयल को आप नहाने के बाद अपनी दाढ़ी पर लगा सकते है. और रात को सोने से पहले इस बियर्ड आयल को अपने दाढ़ी पर लगा कर अच्छी तरह से मसाज करें ताकि तेल दाढ़ी में पूरी तरह से लग जाए और सुबह होने तक ऐसे छोड़ दें. फिर सुबह होते ही अपने दाढ़ी को अच्छी तरह से धो लें. ऐसा आपको दिन में दो बार करना है. इससे आपकी दाढ़ी काली और घनी हो जाएगी. इस तरह से आप बियर्ड आयल बनाकर अपने दाढ़ी पे लगा सकते है. यह तरीका काफी उपयोगी है. इससे आपके चेहरे की त्वचा या दाढ़ी को कोई भी नुकशान नहीं होगा. बल्कि आपकी दाढ़ी और घनी और काली हो जाएगी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ